
ओल इंडिया रेडियो से साभार
[ From : AIR Organization ]
Caption--
August, 1983, A38zTHE SECOND INDIAN NATIONAL SATELLITE, INSAT-1B READY FOR LAUNCH FROM KENNEDY SPACE CENTRE, FLORIDA, USA.Radio networking via INSAT-I is designed to provide a reliable and high-fidelity five channel regional as well as national capability. Photo shows all radio transmitters of the All India Radio that will be provided with a 5-channel radio programme receive capability for rebroadcast. आकाशवाणी सूच्ना एवँ प्रसारण मँत्रालव के अँतर्गत एक जन प्रसारण सेवा है.देश की जन प्रसारण सेवा की योजना , विकास एवँ रख रखाव के लिये आकाशवाणी उत्तरदायी है.भारत मेँ ध्वनि प्रसारण १९२७ मेँ निजी रेडियो क्लबोँ ने मिलकर आरँभ किया.आकाशवाणी ने १९३६ औप्चारिक तौर पर सरकारी सँस्था के रुप मेँ काम करना प्रारँभ किया
जन मानस को सूचना प्रदान करना तथा उनका मनोरँजन करना इसका स्पष्ट उद्देश्य रखा गया है .
१९४७ मेँ जब भारत स्वतँत्र हुआ, आकाशवाणी के पास छ: केन्द्रोँ तथा १८ प्रषेत्रोँ का नेटवर्क था.उस समय कवरेज़ क्षेत्रफल का २.५% तथा जनसँख्या का मात्र ११% था.
जन मानस को सूचना प्रदान करना तथा उनका मनोरँजन करना इसका स्पष्ट उद्देश्य रखा गया है .
१९४७ मेँ जब भारत स्वतँत्र हुआ, आकाशवाणी के पास छ: केन्द्रोँ तथा १८ प्रषेत्रोँ का नेटवर्क था.उस समय कवरेज़ क्षेत्रफल का २.५% तथा जनसँख्या का मात्र ११% था.
स्वतँत्रता के बाद तेजी से नेटवर्क बढता गया . आज आकाशवाणी के पास २१४ प्रसारण केन्द्रोँ के साथ १४३ मीडीयम फ्रीक्वेन्सी , ५४ हाई फ्रीक्वन्सी, १३९ एफ्. एम्. ट्रान्समीटरोँ का नेटवर्क है. कवरेज क्षेत्र ९१.३७ % है.जो सँसार के सबसे बडे लोकतँत्र राष्ट्र की ९१.३३% प्रतिशत जनसँख्या की सेवा कर रहा है.
आकाशवाणी राष्ट्रीय स्तर पर , २४ भाषाओँ एवँ १४६ बोलियोँ मेँ प्रसारण कर रहा है.जिसमेँ १७ विदेशी और १० देशी भाषाओँ मेँ प्रसारण कर रहा है.
आकाशवाणी राष्ट्रीय स्तर पर , २४ भाषाओँ एवँ १४६ बोलियोँ मेँ प्रसारण कर रहा है.जिसमेँ १७ विदेशी और १० देशी भाषाओँ मेँ प्रसारण कर रहा है.
राष्ट्रीय चेनल :
इसे, १८ मई, १९८८ को प्रारम्भ किया गया.यह लगभग ७८ प्रतिशत जनसँख्या और देश का ६४ % प्रतिशत क्शेत्र कवर करता है.इसके कार्यक्रमोँ मेँ सूचना वँ मनोरँजन का विवेकपूर्ण सम्मिश्रण है.समाचार के साथ उच्च श्रेणी का हिन्दुस्तानी, कर्नाटक व पाश्चात्य सँगीत भी प्रसारित किया जाता है.इसमेँ जाँच रीपोर्टीँग, रुपक, पत्रिकाओँ , नाटकोँ , खेल, एक उर्दु कार्यक्रम और एक विविधा जिनमेँ जनजीवन, लोग, मामलोँ और सँगीत के कार्यक्रम शामिल हैँ जो राष्ट्रीय जीवन का सँपूर्ण रुप प्रस्तुत करते हैँ ४९% सँगीत, २७% उच्चरित शब्द, १८% समाचार, ४% सँयुक्त अल्पसँख्यक भाषा कार्यक्रम और २% प्रचार को कवर करता है.
विविध भारती तथा विज्ञापन प्रसारण सेवा
इस समय देश मेँ ३६ विविध भारती तथा विज्ञापन प्रसारण केन्द्र कार्यरत हैँ . सभी केन्द्रोँ से, लोकप्रिय विविध भारती सेवा १४ घँटोँ से अधिक समय का मनोरँजन उप्लब्ध करवाती है.केन्द्र का ६० % समय फिल्म सँगीत को दिया गया है.शेष समय सुगम सँगीत, भक्ति सँगीत तथा सँक्षिप्त नाटकोँ , सँक्षिप्त वार्ताओँ, साक्षात्कारोँ इत्यादी के रुप मेँ उच्चरित कार्यक्रमोँ के लिये रखा गया है.
प्रमुख चेनलोँ पर, ग्रामीण कार्यक्रमोँ, महिला कार्यक्रमोँ,फिल्म, सुगम सँगीत, ( भारतीय तथा पास्चात्य) तथा श्रोताओँ की पसन्द, नाटकोँ एवँ अन्य लोकप्रिय कार्यक्रमोँ के लिये प्रायोजक स्वीकृत हैँ.
आकाशवाणी पर विज्ञापन देना बहुत कम खर्चीला है.देश के करोडोँ श्रोताओँ को सँदेश भिजवाने की लागत रुपय्ये ५००/- से भी कम आती है.
चेन्नई, मुँबई, गौहाटी मेँ प्रत्येक स्थान पर एक एक शोर्ट वेव ट्रान्स्मीटर विज्ञापनोँ के बिना विविध भारती सेवा को प्रसारित कर रहे हैँ
आकाशवाणी पर विज्ञापन देना बहुत कम खर्चीला है.देश के करोडोँ श्रोताओँ को सँदेश भिजवाने की लागत रुपय्ये ५००/- से भी कम आती है.
चेन्नई, मुँबई, गौहाटी मेँ प्रत्येक स्थान पर एक एक शोर्ट वेव ट्रान्स्मीटर विज्ञापनोँ के बिना विविध भारती सेवा को प्रसारित कर रहे हैँ
~~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सँकलन व प्रेषण : लावण्या
सँकलन व प्रेषण : लावण्या
1 comments:
जानकारी के लिए आभार।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
Post a Comment